Logo
May 9 2024 05:05 AM

Micromax ने मारी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किए दो बेहद सस्ते 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन

Posted at: Nov 3 , 2020 by Dilersamachar 10693

दिलेर समाचार, इंडियन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने भारत में अपनी नई In-सीरीज़ के साथ वापसी कर ली है. कंपनी ने अपनी IN सीरीज़ के दो दमदार स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1B लॉन्च कर दिए हैं. खास बात ये है कि इन दोनों फोन की कीमत कंपनी ने बजट सेगमेंट में रखी है. इन दोनों मेड इन इंडिया डिवाइसेज को फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए खरीदा जा सकेगा. फोन की सेल 24 नवंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं कैसे हैं इन फोन के फीचर्स...

Micromax In Note 1 के फीचर्स

इसमें 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजोलूशन के साथ दिया गया है. ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर  से लैस है. नए फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसे अगले दो साल में एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 अपडेट दिया जाएगा. फोन का ग्रीन कलर वेरिएंट X-शेप के पैटर्न वाले डिजाइन के साथ आता है, और दूसरा व्हाइट कलर ऑप्शन में  दिया गया है.

कैमरा की बात करें तो इसके रियर पैनल पर AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा. इसके अलावा मॉड्यूल में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़े: ग्रीन क्रैकर्स: दिल्ली में 824 स्थानों पर जला सकेंगे ग्रीन पटाखे, देखें पूरी लिस्ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED