Logo
April 26 2024 09:38 AM

MiG 29 का ट्रेनर प्लेन समुद्र में हुआ क्रैश

Posted at: Nov 27 , 2020 by Dilersamachar 9731

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक ट्रेनर प्लेन MiG 29 (MiG-29K Trainer Aircraft) का गुरुवार शाम को समुद्र में क्रैश हो गया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मुताबिक,अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर उड़ान भरने के दौरान MiG-29K विमान क्रैश हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

अभी तक कि जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने एक पायलट को बचा लिया है. दूसरे पायलट की तलाश अभी जारी है. नेवी ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

MiG 29 विमान रूसी लड़ाकू विमान हैं. इसकी लंबाई 17.32 मी (56 फीट 10 इंच) होती है. इसकी अधिकतम उड़ान वजन 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) है. इस विमान की ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) होती है.

सीमा पर चीन से तनातनी के बीच भारत ने इस साल जुलाई में रूस से 21 नए मिग-29 विमान खरीदने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे. कुल 38900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों और मिग-29 के मौजूदा बेड़े को उन्नत बनाने पर अनुमानित तौर पर 7,418 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि, हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10730 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

ये भी पढ़े: Covid-19 Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना के 43082 हजार नए मरीज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED