Logo
April 26 2024 08:54 PM

मुंबई वासियों को मेट्रो कार शेड शिफ्ट होने की कीमत चुकानी होगी- फडणवीस

Posted at: Oct 20 , 2020 by Dilersamachar 10392

दिलेर समाचार, मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने समझाया है कि क्यों मेट्रो कार शेड की शिफ्टिंग की कीमत मुंबईवासियों को चुकानी होगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले विवादों में रहे आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार ने पर्यावरण को देखते हुए मेट्रो कार शेड बनाने के फैसले पर रोक लगा दी है. आरे मेट्रो कार परियोजना का स्थान बदलने की घोषणा करते हुए इसे यहां कांजूरमार्ग स्थानांतरित करने की बात कही. ठाकरे ने डिजिटल कॉन्फ्रेंस में कहा था कि परियोजना को कांजूरमार्ग में सरकारी भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा और इस काम में कोई खर्च नहीं आएगा. उन्होंने कहा, 'भूमि शून्य दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.'

आर्थिक तौर पर क्यों ठीक नहीं कांजूरमार्ग प्रोजेक्ट

लेकिन अब देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कांजूरमार्ग नो-कॉस्ट प्रपोजल नहीं बल्कि नो मेट्रो प्रपोजल है. उन्होंने बताया है कि मेट्रो 3 सुरंग का काम करीब 76 प्रतिशत पूरा हो चुका है. लेकिन अगले चार-पांच सालों तक कोई भी कार डिपो बनता नहीं दिख रहा. उनका कहना है कि एक्सपर्ट भी कांजूरमार्ग डिपो को आर्थिक तौर पर सही नहीं मानते. फडणवीस का कहना है कि इसकी कीमत मुंबईवासियों को चुकानी होगी.

'हमारी सरकार ने बढ़ाया था मेट्रो प्रोजेक्ट का दायरा'

उन्होने कहा है कि 2014 में सिर्फ 11 किमी मेट्रो ही प्रस्तावित थी लेकिन हमारे कार्यकाल में इसे 190 किमी का किया गया. फडणवीस का कहना है कि उनकी सरकार ने पूरे मुंबई में ट्रांसपोर्ट के एकीकृत टिकट सिस्टम की प्लानिंग की थी लेकिन वो सब कुछ अब बिखरता दिख रहा है.

ये भी पढ़े: PM Modi Speech: लॉकडाउन चला गया लेकिन कोरोना वायरस नहीं- पीएम मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED