Logo
April 27 2024 05:48 AM

Nazara IPO: आज ओपन हो गया राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का IPO

Posted at: Mar 17 , 2021 by Dilersamachar 9844

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक (Nazara Tech) का IPO आज ओपन हो गया है. कंपनी का आईपीओ के जरिए 582.91 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इस आईपीओ में आप 17 मार्च से 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इस आईपीओ में कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी बल्कि वर्तमान शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए फंड जुटाया जाएगा. Nazara Tech का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये तय किया गया है. आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय-

 आपको बता दें इस आईपीओ में राकेश झुनझुनवाला की 10.8 फीसदी हिस्सेदारी है. फिलहाल उनका इस हिस्सेदारी को बेचने का कोई प्लान नहीं है. हालांकि IIFL नज़ारा टेक में अपनी 14 फीसदी स्टेक बेच रही है. इसके पास कुल 21 फीसदी हिस्सेदारी थी.

 >> उम्मीद है कि 2020 से 2023 के बीच कंपनी की ग्रोथ 30 से 40 फीसदी रह सकती है.

>> इस IPO में 52.9 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स बेच रहे हैं.

>> इस इश्यू के लिए 1100-1101 रुपये का प्राइस बैंड तय हुआ है.

>> ग्रे मार्केट में शेयर 840-850 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं.

 कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 13 इक्विटी शेयर्स का रखा है यानी कि कम से कम 13 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड लगेगी. अपर प्राइस बैंड के आधार पर निवेशकों को कम से कम 14,313 रुपये का निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉटसाइज के लिए बोली लगाई जा सकती है, यानी अधिकतम 186,069 रुपये इसमें निवेश किया जा सकता है.

 

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, बाजार में पहली बार गेमिंग कंपनी की लिस्टिगं हो रही है. कंपनी कै वैल्युएशन की बात करें तो यह वैल्यू फिस्कल ईयर 2020 के EV/सेल्स के आधार पर 12.7 गुना है. इसके अलावा मोबाइल गेमिंग की यह सबसे बड़ी कंपनी है. BP इक्विटीज के मुताबिक, इसकी लिस्टिंग में निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

 किस तरह के गेम में कंपनी करती है डील?

आपको बता दें कंपनी कैरम क्लैश (CarromClash), मोबाइल गेमिंग, Kiddopia, Halaplay Technologies और Qunami जैसी स्किल बेस्ड फैंटेसी और ट्रीविया गेम्स हैं. इसके अलावा कंपनी ने Esports, एड्यूटेनमेंट (edutainment), इन्फोटेनमेंट (infotainment), फैंटासी स्पोर्ट्स (fantasy sports) जैसे कई गेम्स का अधिग्रहण भी किया है.

 

 

ये भी पढ़े: ज्योसतिरादित्यो सिंधिया के 'जय विलास पैलेस' में चोरों की सेंधमारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED