दिलेर समाचार, एलन मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है, तब से बहुत उथल पुथल चल रही है. कंपनी आए दिन नए ऐलान कर रही है, और अब तक लोगों ने कई बड़े बदलाव देखे लिए हैं. ट्विटर को लेकर कंपनी की सबसे बड़ी घोषणा ‘पेड वेरिफिकेशन’ को कहा जा सकता है. कुछ दिन पहले मस्क ने ऐलान कहा था कि जिसे भी ब्लू टिक चाहिए, उसे पेमेंट करनी होगी.
अब एक ट्वीट के ज़रिए ट्विटर ने घोषणा की है कि अगर यूज़र्स को कंपनी के पॉपुलर सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल, ट्वीटडेक (Tweetdeck) का एक्सेस करना है तो जल्द ही उन्हें वेरिफाइड अकाउंट की ज़रूरत होगी. कंपनी ने कहा है कि ये नियम 30 दिनों के अंदर लागू कर दिया जाएगा.
इससे पहले ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होती थी. कंपनी ने ट्वीटडेक के नए वर्जन में अडिशनल फीचर्स को देने की बात भी कही है, जिसके बाद ट्वीटडेक के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य होने का ऐलान किया है. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि वेरिफिकेशन नए वर्जन के लिए चाहिए या पुराने के लिए भी अकाउंट का वेरिफाइड होना ज़रूरी है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar