Logo
May 3 2024 05:04 PM

अब इंस्टाग्राम स्टोरी को आप सीधे फेसबुक पर कर सकेंगे शेयर

Posted at: Oct 6 , 2017 by Dilersamachar 9740

दिलेर समाचार, सैन फ्रांसिस्को: पिछले महीने पुर्तगाल में टेस्टिंग के बाद, इंस्टाग्राम स्टोरीज़ को फेसबुक स्टोरीज़ में सिंडिकेट करने का ऑप्शन अब रोल आउट करना शुरु कर दिया गया है. वेबसाइट टेकक्रॉच ने शुक्रवार को खबर दी है कि फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि दुनिया भर में सभी के लिए यह फीचर आधिकारिक रूप से शुरू किया जा रहा है.

फेसबुक ने कहा, “अब आपके पास अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक स्टोरीज पर शेयर करने का विकल्प है. हम उन लोगों के साथ किसी भी क्षण को साझा करना आसान बनाते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं.”

हालांकि, फेसबुक स्टोरीज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का विकल्प अभी तक नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह इसे भविष्य में जल्द ही ला सकती है. यह नया विकल्प दोनों मंचों पर अलग अलग मैन्युअल रूप से स्टोरीज को अपलोड करने की परेशानी को कम करेगा.

पिछले महीने, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को मोबाइल वेब और डेस्कटॉप दोनों पर स्टोरीज देखने के लिए इस सुविधा को शुरू किया था.

इंस्टाग्राम स्टोरीज ने 25 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स को इकठ्ठा किया है और दुनियाभर में इसकी एप्लिकेशन के लगभग 70 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.

ये भी पढ़े: 10 को आएंगे अमित शाह माननीय मुख्यमंत्री व स्मृति ईरानी सम्राट साइकिल फैक्टरी के पास होगी रैली भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED