Logo
May 3 2024 11:19 AM

मंगलवार को गेहूं की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी, महंगी हो सकती है आपके थाली की रोटी

Posted at: Jul 11 , 2018 by Dilersamachar 9870
दिलेर समाचार, नई दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति रुकने के बीच आटा मिलों का उठाव बढ़ने के कारण स्थानीय थोक अनाज बाजार में मंगलवार को गेहूं की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी आई. हालांकि मामूली कारोबार के बीच अन्य अनाजों की कीमतों में स्थिरता रही. बाजार सूत्रों ने कहा कि आटा मिलों का उठाव बढ़ने के अलावा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के कारण मुख्यत: गेहूं में तेजी आई. राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं दड़ा (मिल के लिए) और गेहूं म.प्र. की कीमतें 20 - 20 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 1,830 - 1,835 रुपये और 2,120 - 2,220 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी समान अंतर की तेजी के साथ 1,840 - 1,845 रुपये प्रति 90 किग्रा हो गई.
गेहूं में तेजी के अनुरूप ही आटा फ्लोर मिल, मैदा और सूजी की कीमतें 10 - 10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 990 - 1,000 रुपये, 1,010 - 1,020 रुपये और 1,080 - 1,090 रुपये प्रति 50 किग्रा पर बंद हुई. मंगलवार को बंद भाव (रुपया प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे.
गेहूं म.प्र. (देसी) 2,120 - 2,220 रुपये, गेहूं दड़ा (मिल के लिए) 1,830 - 1,835 रुपये, चक्की आटा (डिलीवरी) 1,840 - 1,845 रुपये, आटा राजधानी (10 किलोग्राम) 230 - 260 रुपये, शक्तिभोग (10 किलोग्राम) 255 - 290 रुपये, रोलर फ्लोर मिल 990 - 1,000 रुपये (50 किलोग्राम) , मैदा 1,010 - 1,020 रुपये (50 किलोग्राम) और सूजी 1,080 - 1,090 रुपये (50 किलोग्राम).
बासमती चावल (लालकिला) 10,700 रुपये, श्री लाल महल 11,300 रुपये, सुपर बासमती चावल 9,900 रुपये, बासमती सामान्य नया 7,600 - 7,700 रुपये, चावल पूसा (1121) 6,900 - 7,000 रुपये, परमल कच्चा 2,425 - 2,450 रुपये, परमल वैन्ड 2,525 - 2,575 रुपये, सेला 3,050 - 3,150 रुपये और चावल आईआर-आठ 2,025 - 2,075 रुपये, बाजरा 1,200 - 1,205 रुपये, ज्वार पीला 1,650 - 1,700 रुपये, सफेद 2,850 - 2,950 रुपये, मक्का 1,210 - 1,215 रुपये, जौ 1,480 - 1,490 रुपये

ये भी पढ़े: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का सौर ऊर्जा संस्‍थान से करार इस करार से दिख रहे छात्रो को फायदे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED