Logo
May 17 2024 03:25 PM

मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को सपाट ही खुले शेयर बाजार

Posted at: Jul 25 , 2018 by Dilersamachar 9753

दिलेर समाचार, मुंबई: देश के शेयर बाजार बुधवार को मंगलवार की तेजी के बाद सपाट ही खुले. सुबह 9.20 पर सेंसेक्स 49 अंक ऊपर 36,874 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी  एक अंक नीचे 11132  पर कारोबार कर रहा था. देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 32.37 अंकों की बढ़त के साथ 36,857.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,136.50 पर कारोबार करते देखे गए. 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.96 अंकों की बढ़त के साथ 36,928.06 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.1 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,148.40 पर खुला. सेंसेक्स ने आज 36,928 का अपना सबसे उच्च स्तर छुआ है.

 

चीन के शेयर बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 2,911.45 पर खुला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 9,475.71 पर खुला. चाइनेक्सट सूचकांक 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,629.13 पर खुला. 

बता दें कि देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.50 अंकों की तेजी के साथ 36,825.10 पर और निफ्टी 49.55 अंकों की तेजी के साथ 11,134.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 140.79 अंकों की तेजी के साथ 36,859.39 पर खुला और 106.50 अंकों या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 36,825.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,902.06 के ऊपरी स्तर और 36,709.72 के निचले स्तर को छुआ. 

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही. एलटी (3.36 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.30 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (2.17 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.94 फीसदी) और टाटा स्टील (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - हीरो मोटोकॉर्प (1.97 फीसदी), कोटक बैंक (1.71 फीसदी), बजाज ऑटो (1.42 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.10 फीसदी) और विप्रो (0.98 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 271.90 अंकों की तेजी के साथ 15,664.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 351.33 अंकों की तेजी के साथ 16,218.54 पर बंद हुआ. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.25 अंकों की तेजी के साथ 11,109.00 पर खुला और 49.55 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,134.30 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,143.40 के ऊपरी और 11,092.50 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. आधारभूत सामाग्री (3.73 फीसदी), धातु (2.87 फीसदी), रियल्टी (2.80 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.56 फीसदी) और उद्योग (2.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के दो सेक्टरों -बैंकिंग (0.13 फीसदी) और ऊर्जा (0.01 फीसदी)- में गिरावट रही. 

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,958 शेयरों में तेजी और 676 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ये भी पढ़े: डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे गिरा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED