Logo
May 12 2024 10:02 AM

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में 'नशेड़ी' कार्यकर्ता की तस्वीर वायरल, जानें क्यों लेकिन बीजेपी को मांगनी पड़ी माफी?

Posted at: Jul 2 , 2021 by Dilersamachar 10040

दिलेर समाचार, गांधीनगर. गुजरात (Gujarat) में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दफ्तर में एक आदमी बेसुध लेटा हुआ है. इस आदमी को भाजपा (BJP) के कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स की तस्वीर में देखा जा सकता है. भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यह व्यक्ति आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है और शराब पीकर बेसुध पड़ा हुआ है. हालांकि जब इस मामले की जांच पड़ताल हुई तो बीजेपी को ही माफी मांगनी पड़ी. बताया गया कि यह तस्वीर राज्य स्थित सूरत के गोपीपुरा इलाके में आम आदमी पार्टी की है. इसमें एक आदमी दफ्तर के अंदर सोफे पर पैरा फैला कर लेटा हुआ है.

तस्वीर के बारे में भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यह आम आदमी पार्टी का नेता है. सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के पार्षद वृजेश उंडकट ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- गोपीपुर काजी मैदान के पास AAP के नए दफ्तर में 6.45 के बाद की तस्वीर. इसके बाद कई लोगों ने आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी की. हालांकि जब इस तस्वीर की पड़ताल हुई तो मामला कुछ और ही निकला.

मिली जानकारी के अनुसार गोपीपुरा में AAP के दफ्तर के सामने भाजपा का भी दफ्तर है. बीजेपी कार्यकर्ता हिमांशु मेहता शराब के नशे में वहां जाकर लेट जाता है और एक अन्य कार्यकर्ता जयराज साहूकार ने उसकी तस्वीर खींचकर भाजपा के  वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल कर दी. यह मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी एफआईआर दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचती है लेकिन बीजेपी नेता प्रशांत बरोट ने इस मामले में लिखित माफीनामा दिया जिसके बाद AAP के कार्यकर्ता माने.

ये भी पढ़े: इन राज्यों में कोविड का तांडव, 6 राज्यों में भेजी गईं केंद्रीय टीमें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED