Logo
May 3 2024 08:31 AM

छाती पर था गर्भवती महिला के पेट जैसा ट्यूमर

Posted at: Jul 27 , 2018 by Dilersamachar 9943

दिलेर समाचार, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल अंतर्गत संचालित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स ने एक ऐसे दुर्लभ ट्यूमर (कांड्रोस्कोमा) की सफल सर्जरी की जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे । यहां 35 वर्षीय व्यक्ति को नया जीवन देते हुए उसकी छाती से ट्यूमर हटायाय़वह डेढ़ साल से छाती पर ट्यूमर लिए घूम रहा था। हर जगह से उसे वापस लौटा दिया गया। गुरुवार को आठ घंटे चली मैराथन सर्जरी में तीन विभागों के डॉक्टर्स ने अपनी अहम भूमिका अदा की।

आर्थिक रूप से असक्षम नंदलाल (बदला हुआ नाम) का एक पैसा खर्च नहीं हुआ। दिलफेफड़ोंस्प्लिन और छाती की हड्डियों तक फैले इस ट्यूमर से सभी अंगों को सुरक्षित बचा लिया गयालेकिन पांच पसलियां काटकर अलग करनी पड़ीं। नंदलाल को अभी हफ्तेभर तक गहन निगरानी में रखा गया है। कार्डियक थोरोसिक सर्जन एवं सर्जरी को लीड करने वाले डॉ. निशांत चंदेल का कहना है कि नंदलाल का जीवित रहना चमत्कार है।

ये भी पढ़े: '18 साल के युवा जल्द होंगे मतदाता सूची में शामिल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED