Logo
May 2 2024 11:16 AM

भारतीय मूल के 12 साल के राहुल ने जीता UK चाइल्ड जीनियस खिताब

Posted at: Aug 21 , 2017 by Dilersamachar 9642

दिलेर समाचार, उत्तरी लंदन के भारतीय मूल के एक 12 वर्षीय बच्चे ने ब्रिटेन के चैनल 4 पर प्रसारित होने वाले चाइल्ड जीनियस शो का खिताब जीता है। बार्नेट में रहने वाले राहुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी रोनान (9) को कार्यक्रम के अंतिम चरण में 10-4 से हरा दिया।

राहुल के पास विश्व के सबसे बड़े व पुराने उच्च बौद्धिक स्तर समुदाय मेन्सा में शामिल होने के लिए अत्यधिक कौशल है। समझा जाता है कि उसका आईक्यू अल्बर्ट आइंसटीन और स्टीफन हॉकिंग से ज्यादा है। राहुल ने सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में आठ से 12 साल के 19 बच्चों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है।

उत्तर लंदन के स्कूली छात्र ने उन्होंने 19वीं शताब्दी के कलाकार विलियम होल्मन हंट और जॉन इवरेट मिलास पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देकर यह पुरस्कार प्राप्त किया।

खिताब जीतने के बाद राहुल ने कहा कि वह इस जीत से बहुत खुश हैं वास्तव में यह अच्छी अनुभूति है। वह रोनान और अन्य प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं देते हैं।

ये भी पढ़े: ट्रेन हादसा के बाद लोगों का फूटा गुस्सा.. रालोद कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूका

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED