Logo
May 3 2024 09:25 AM

ट्रायंफ टाइगर 1200 Vs BMW R 1200 GS, जानें कीमत और फीचर्स में कौन बेहतर

Posted at: Jun 19 , 2018 by Dilersamachar 9918

दिलेर समाचार, नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक टाइगर 1200 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। ट्रायंफ ने टाइगर 1200 को भारत में सिर्फ XCX वेरिएंट में लॉन्च किया है। हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में यह बाइक 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। ऑफ रोडिंग सेगमेंट में भारत में इसका मुकाबला BMW R 1200 के प्रो वेरिएंट से है। बता दें भारतीय बाजार में BMW R 1200 को पांच वेरिएंट - स्टैंडर्ड, प्रो, डायनामिक प्लस, एडवेंचर और R वेरिएंट में उतारा गया है, लेकिन टाइगर 1200 का मुकाबला BMW R 1200 के स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट से है।

डिजाइन और डायमेंशन

दोनों मोटरसाइकिल्स में एंडवेंचर टूअरर जैसे सिग्नेचर विजुअल दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में टॉल स्टेंस मस्कुलर डिजाइन और एजी लाइन्स, टॉल विंड स्क्रीन, लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, डुअल-पर्पज टायर्स और अपराइट राइडिंग पोस्चर वाली सीट दी गई है।

डायमेंशन की बात करें तो ट्रायंफ टाइगर 1200 का व्हीलबेस 1520mm है। वहीं BMW R 1200 GS का व्हीलबेस 1510mm है जो कि ट्रायंफ से 10mm कम है। दूसरी ओर ट्रायंफ टाइगर में छोटी सीट हाइट दी गई है जो कि रेंज के हिसाब से 835mm से 855mm है। BMW R 1200 GS में एडजस्टेबल सीट्स दी गई है लेकिन इसमें इसकी सीट हाइट लंबी है जो कि रेंज के हिसाब से 890mm से 910mm तक है।

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में पर आया भारी संकट बीजेपी ने देशहित में समर्थन से किया मना

 

फीचर्स और इक्विपमेंट

ये भी पढ़े: शतायु बना जा सकता है, बशर्ते

फीचर्स की बात करें तो टाइगर 1200 में 5-इंच एडजस्टेबल TFT डिसप्ले के साथ बैकलिट स्विचगियर और कंट्रोल्स के लिए 5-वे जॉयस्टिक, ऑक्सिलियरी LED हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप, कीलेस इग्निशन, ब्लैकेन्ड स्पोक्ड-व्हील्स और इंजन प्रोटेक्शन बार दिया जाएगा। दूसरे फीचर्स के तौर पर बाइक में 5 राइडिंग मोड्स के साथ ऑफ-रोड प्रो, ट्रायंफ की सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, ऑप्टीमाइज्ड कॉर्नर्स ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, हीटेड ग्रिप्स और सेल्फ-केंसलिंग LED इंडीकेटर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED