Logo
April 27 2024 12:21 PM

पाक पर भड़के राजनाथ सिंह बोले- कश्मीर हमारा था, है और रहेगा

Posted at: Feb 4 , 2018 by Dilersamachar 9745

दिलेर समाचार, अगरतला: त्रिपुरा के अगरतला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को कहा कि किसी ने मां का दूध नहीं पिया जो कश्‍मीर को भारत से अलग कर दे. इस रैली के दौरान उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में हुए घोटालों को लेकर भी यूपीए सरकार पर सवाल उठाए
उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान भारत को परेशान करने की और तोड़ने की कोशिश करता है. कश्‍मीर में नापाक हरकत करता है. कहता है कि कश्‍मीर को भारत से अलग कर देगा. किसी ने मां का दूध पिया है जो कश्‍मीर से भारत से अलग कर दे. कश्‍मीर हमारा था, है और रहेगा.

राजनथ सिंह ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व में यूपीए की सरकार दस साल रही. मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहना चहूंगा, क्‍योंकि लोग मनमोहन सिंह को मिस्‍टर क्‍लीन कहते हैं. उसकी दूसरी तरफ उनकी सरकार पर चार लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगा.  

त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार पर भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसे होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से अपील की कि वे 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य की वामपंथी सरकार को सत्ता से बेदखल कर भाजपा को एक मौका दें.

बरजाला इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि भाजपा के नौ साल के शासनकाल में एक भी मंत्री किसी घोटाले में शामिल नहीं पाया गया जबकि इसके उलट त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार के 25 साल के शासनकाल में बेरोजगारी, भूखमरी और हिंसा का बोलबाला रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए भाजपा राज्य में एक मौका मांग रही है.

राजनाथ ने कहा, ‘‘यदि आप सुशासन देखना चाहते हैं तो आप भाजपा शासित राज्यों में जाकर देखें.हमने 19 राज्यों में जीत हासिल की है, लोग मार्क्सवादी शासन को खारिज कर हमारे लिए वोट करेंगे.’

ये भी पढ़े: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने चलाई जिम ट्रेनर पर गोली

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED