Logo
December 12 2024 10:43 PM

RBI Monetary Policy: आपके ऊपर पड़ सकता है आज नई ब्याज दरों का सीधा असर

Posted at: Aug 6 , 2021 by Dilersamachar 10134

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) शुक्रवार, 6 अगस्त यानी आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति के फैसले की घोषणा करेगा. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में बुधवार से शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति (RBI Monetary Policy) की तीन दिवसीय बैठक पर आज फैसला आएगा. आज सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर की प्रेस काॅन्फ्रेंस है. बैठक में क्या कुछ फैसला लिया गया है, इसपर आज आरबीआई गवर्नर ऐलान करेंगे. बता दें कि प्रत्येक दो महीने के अंतराल पर नीतिगत ब्याज दरों को तय करने के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठक की जाती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार की बैठक में रिजर्व बैंक कर्ज को सस्ता करने पर विचार कर सकता है.

भारत का केंद्रीय बैंक कोरोनोवायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर रखने की संभावना है. अधिकांश विश्लेषकों ने कहा कि आरबीआई MPC लगातार सातवीं बैठक के लिए प्रमुख उधार दर या रेपो दर को 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखेगी. आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी में तीन बाहरी सदस्य भी शामिल हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई मौद्रिक नीति के मोर्चे पर कोई बड़ा फैसला करने से पहले थोड़ा और इंतजार करेगा, क्योंकि केंद्रीय बैंक का ध्यान मुद्रास्फीति के प्रबंधन के साथ ही आर्थिक वृद्धि को बल देने पर भी है.

ये भी पढ़े: सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू की सफलता में है PM मोदी का हाथ- CM बिरेन सिंह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED