Logo
May 9 2024 02:58 AM

Realme 2 की पहली सेल आज, इन लॉन्च ऑफर्स के साथ बिकेगा

Posted at: Sep 4 , 2018 by Dilersamachar 9821

दिलेर समाचार, हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने पिछले सप्ताह भारत में Realme 2 को लॉन्च किया। आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर रियलमी 2 की सेल होगी। भारत में Realme 2 की कीमत 8,990 रुपये है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 2 में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह हैंडसेट डुअल वोल्ट सपोर्ट करता है। रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। Realme 2 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी। याद करा दें कि कंपनी ने Realme 1 में मीडियाटेक हीलियो पी60 चिसपेट का इस्तेमाल किया है।

Realme 2 की भारत में कीमत
भारत में रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 1 की तरह कंपनी ने Realme 2 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है। यह डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उपलब्ध होगा। एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 120 जीबी अतिरिक्त डेटा और 4,200 रुपये ( 2,200 रुपये का जियो कैशबैक और 2,000 रुपये के Paytm और Lenskart के पार्टनर वाउचर मिलेंगे) का लाभ मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक हैंडसेट को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Realme 2 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। रियलमी 2 एक्लेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

ये भी पढ़े: हैदराबाद डबल ब्लास्ट केस में 11 साल बाद फैसला, 2 दोषी करार, 2 बरी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED