Logo
May 6 2024 05:12 PM

18+ के वैक्सीनेशन के लिए शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन,ये है पूरी प्रक्रिया

Posted at: Apr 28 , 2021 by Dilersamachar 9821

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 साल की उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन (Vaccination) ड्राइव में शामिल करने का फैसला किया है. 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगवाने के लिए बुधवार को कोविन ऐप (CoWin App) पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही ऐप का सर्वर बैठ गया है.

Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

>> www.cowin.gov.in पर जाएं.

>> अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

>> अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक OTP आएगा.

>> OTP एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.

>> आप सीधे वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर एक फोटो आईडी प्रूफ चुनने का ऑप्शन होगा.

>> अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें.

>> रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दर्ज करने के बाद 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें.

>> एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर सिस्टम 'अकाउंट डिटेल' दिखाएगा.

>> एक नागरिक आगे "ऐड मोर" बटन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकता है.

>> अब 'Schedule Appointment' के बटन पर क्लिक करें.

>> राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें.

>> इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें. बुकिंग होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा. उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा.

Aarogya Setu के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

>> अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें.

>> आरोग्य सेतु ऐप होमपेज पर Co-WIN टैब पर जाएं.

>> Co-WIN टैब पर आपको चार ऑप्शन में से Vaccination पर टैप करें और Registration Now पर क्लिक करें.

>> अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर Proceed to Verify पर क्लिक करें. OTP दर्ज करें और फिर से इसी ऑप्शन को चुनें.

>> एक बार नंबर वेरिफाई हो जाने के बाद, आपको एक फोटो आईडी कार्ड टाइप (सरकारी आईडी/ वोटर आईडी कार्ड/आधार आदि) अपलोड करना होगा. आपको उस पर अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा. आपको दूसरी जानकारी जैसे उम्र, लिंग, जन्म का वर्ष भी भरना होगा. इसके अलावा, आप आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अधिकतम 4 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

>> अगले पेज पर आपको पात्रता का प्रमाण देना होगा.

>> राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्र सर्च करें. इसके बाद बुक बटन पर क्लिक करें. बुकिंग होने पर, आपको एक मैसेज मिलेगा. उस जानकारी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा.

ये भी पढ़े: राखी सावंत ने कंगना रनौत से लगाई लोगों की मदद की गुहार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED