Logo
April 26 2024 07:10 AM

10वीं, 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर आएगा रिज़ल्ट

Posted at: Jun 17 , 2021 by Dilersamachar 12203

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों को पास करने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया पेश किया. वहीं सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया कि किस आधार पर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा. अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि 10वीं कक्षा के लिए 5 विषय लिए गए हैं और तीन में से सर्वश्रेष्ठ का औसत निकाला गया है. कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल होते हैं. हम 10वीं से 30 फीसदी, 11वीं से 30 फीसदी और 12वीं से 40 फीसदी लेंगे और सभी का औसत निकाल कर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा.

सीबीएसई ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर 30 फीसदी, 11वीं के आधार पर 30 फीसदी और 12वीं के यूनिट टेस्ट आदि के आधार पर 40 फीसदी नंबर देकर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा. 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की  जाएगी.

ये भी पढ़े: भारतीय महिलाएं Cryptocurrency में पैसे लगाकर बन सकती हैं लखपति!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED