Logo
May 6 2024 06:24 PM

OLX पर डाल दिया PM मोदी के संसदीय कार्यालय की बिक्री का एड, कीमत 7.5 करोड़

Posted at: Dec 18 , 2020 by Dilersamachar 10065

दिलेर समाचार, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बना नया संसदीय कार्यालय एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वाराणसी की गुरुधाम कॉलोनी में स्थित पीएम मोदी के कार्यालय को किसी शरारती तत्त्व ने बिक्री के लिए ऑनलाइन खरीदो बेचो साइट ओएलएक्स (OLX) पर बिक्री के लिए डाल दिया. ओएलएक्स पर बिक्री के विज्ञापन के बाद चर्चा तेज हो गयी कि आखिर पीएम का कार्यालय क्यों बेचा जा रहा है. किसी शरारती तत्त्व ने इस कार्यालय के बिक्री का विज्ञापन डालते हुए कीमत क़रीब साढ़े सात करोड़ लगाई.

जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक साईट ओएलएक्स पर पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय बिक्री का विज्ञापन लक्ष्मीकांत ओझा नाम के यूजर की आईडी से शेयर किया गया है. हालांकि इस मामले की जांच चल रही है. वाराणसी एसएसपी, अमित कुमार पाठक ने मामले बताया कि ओएलएक्‍स पर दिए गए विज्ञापन को तत्‍काल हटा लिया गया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़े: PM मोदी बोले- रातों-रात नहीं आए कृषि कानून, सालों से हो रही थी चर्चा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED