Logo
May 2 2024 05:56 AM

दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने सतीश चंद्र शर्मा

Posted at: Jun 28 , 2022 by Dilersamachar 9323

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के नए मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्‍ट‍िस सतीश चंद्र शर्मा ने आज यानी मंगलवार को अपना पदभार संभाल लिया. जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की मंगलवार को शपथ ग्रहण ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराज्यपाल के सचिवालय ‘राज निवास’ में एक समारोह के दौरान न्यायमूर्ति शर्मा को शपथ ग्रहण कराई. न्यायमूर्ति शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

एक समाचार एजेंसी ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें दिल्ली के उपराज्यपाल वियन कुमार सक्सेना, दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद दिख रहे हैं. चीफ जस्टिस ने पद की शपथ लेने के बाद उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल का हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि जस्टिस शर्मा के पदभार संभालने से पहले तक द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में जस्‍ट‍िस व‍िप‍िन सांघी पदभार संभाल रहे थे. उनको अब उत्‍तराखंड हाईकोर्ट का मुख्‍य न्‍यायाधीश न‍ियुक्‍त क‍िया गया है.

गौरतलब है कि देश के छह हाईकोर्ट को रविवार को उनका मुख्य न्यायाधीश मिल गया. इनमें पांच न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को स्थानांतरित कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया.

ये भी पढ़े: जानें अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' को लेकर कैसे KRK बटोर रहे हैं लाइमलाइट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED