Logo
May 9 2024 12:46 PM

स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को चुनौती कहा अमेठी से चुनाव नहीं जीत पाएंगे

Posted at: May 29 , 2018 by Dilersamachar 9644
 दिलेर समाचार- सत्ता में वापसी करने के कांग्रेस के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज दावा किया कि विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में लोकसभा की अपनी सीट तक नहीं जीत पाएंगे. हालांकि, वह तेल की बढ़ती कीमतों और कालाधन पर सवालों को टाल गईं. केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने कहा, ‘‘अमेठी में , वह (राहुल) हर विधानसभा सीट पर हार गए, पिछले चार साल में हर स्थानीय चुनाव हार गए. जब अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में उनकी हार तय है, फिर केंद्र की सत्ता में उनके लौटने की क्या गुंजाइश है. ’’

ये भी पढ़े: 'सेना की तरह' ट्रेनिंग युवकों को गोली चलाना सीखा रहा बजरंग दल

 

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में जिला कलेक्टर का एक कार्यालय तक नहीं खुलवा पाएं और वह विकास के बारे में भाषण दे रहे हैं.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘यह एक परिवार की 48 साल की उदासीनता बनाम नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री) के तहत 48 महीनों का सुशासन है.’’
 

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान : सुरक्षाबलों ने गलती से कर दी 9 लोगों की हत्या

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार को सत्ता में आने के बाद घोटालों से निपटना पड़ा और पिछली कांग्रेस सरकार के लिए गए कर्ज का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि सभी परिस्थितियों में लोगों की सामाजिक जरूरतें पूरी हों. उन्होंने नेहरू - गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस परेशान है क्योंकि जो परिवार 60साल तक सत्ता में रही वह पिछले चार साल में हर चुनाव हारती आई है.

 

हालांकि, उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों और कालाधन की बरामदगी पर सवालों को टालते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार में उनके सहकर्मी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जल्द ही एक समयबद्ध समाधान पेश करेंगे. स्मृति ईरानी शिलॉन्ग में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के दीक्षांत समारोह में शरीक होने आई थी. उन्होंने कार्यक्रम से इतर मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED