Logo
May 2 2024 07:33 AM

रात में अचानक डोलने लगी धरती, झटकों से मच गया हड़कंप

Posted at: Sep 7 , 2023 by Dilersamachar 9427

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: आज एक बार फिर से धरती कांपी है. दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में गुरुवार को रात में भयंकर भूकंप आया, जिससे चारों ओर हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई. राहत की बात यह रही कि इसमें अब तक किसी के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप की वजह से सबकुछ हिलता नजर आया.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे (करीब 12.48 मिनट पर इंटरनेशनल टाइम) बजे के करीब दर्ज किया गया था और इसका केंद्र चिली के कोक्विम्बो से 41 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप की गहराई 41 किलोमीटर (25 मील) थी.

चिली के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय ने किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं दी. चिली प्रशांत क्षेत्र में तथाकथित रिंग ऑफ फायर में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 526 लोगों की जान ले ली थी.

बता दें कि पिछले सप्हात इंडोनेशिया के रिजॉर्ट द्वीप बाली और देश के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई, लेकिन अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के शुरुआती झटके की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र लोम्बोक द्वीप के तट के पास एक छोटे-से द्वीप गिली एयर से 181 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बाली सागर में जमीन से 513.5 किलोमीटर की गहराई में था.

ये भी पढ़े: 21वीं सदी एशिया की, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का स्तंभ-PM मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED