Logo
May 18 2024 04:28 PM

संसद तक पहुंचा NEET एग्जाम में छात्राओं के इनरवियर उतरवाने का मामला

Posted at: Jul 19 , 2022 by Dilersamachar 9188

दिलेर समाचार, कोल्लमः मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET के एग्जाम के दौरान छात्राओं को बिना इनरवियर के बिठाने के मामले में केरल पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया. वहीं, इस मामले की गूंज संसद तक पहुंच गई है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, लोकसभा में आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कोल्लम में नीट एग्जाम के दौरान छात्राओं को इनरवियर उतारने पर मजबूर किए जाने की घटना को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

भाषा के मुताबिक, केरल पुलिस ने बताया कि कोल्लम जिले के अयूर में रविवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक अनुभव का सामना करने वाली एक लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला अधिकारियों की एक टीम ने लड़की का बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया. इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस कृत्य में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यह मामला सोमवार को उस समय सामने आया था, जब 17 साल की एक लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी को नीट परीक्षा के दौरान 3 घंटे से अधिक समय तक बिना अंत:वस्त्र के बैठना पड़ा था. वह अब तक उस सदमे से बाहर नहीं आ पाई है. लड़की के पिता ने एक टीवी चैनल को बताया था कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में बताए गए ड्रेस कोड के अनुसार ही कपड़े पहने थे, जिसमें इनरवियर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले जांच प्रक्रिया के दौरान छात्राओं को मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर हटाने के लिए कहा गया था. ड्रेस कोड के अनुसार, छात्राओं को परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय कोई भी धातु की वस्तु या सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा की हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बजने लगी. इसके बाद छात्राओं से ब्रा उतरवा लिए गए.

ये भी पढ़े: लुलु मॉल विवाद पर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED