दिलेर समाचार, नई दिल्ली. अंतराष्ट्रीय बाजार और भारतीय वायदा बाजार में आज, सोमवार 5 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट तेजी लिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी चढ़ गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) 0.76 फीसदी की तेजी आई है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था तो सोने ने हल्की गिरावट के साथ क्लोजिंग दी थी.
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 207 रुपये उछलकर 54,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र, यानि शुक्रवार को को एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 53,880 रुपये पर बंद हुआ था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 504 रुपये बढ़कर 66,953 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी का रेट आज 67,022 रुपये पर ओपन हुआ था. चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 1,041 रुपये बढ़कर 66450 रुपये पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़े: गुजरात की 15वीं विधानसभा में होंगे 105 नए चेहरे, 14 महिला और 1 मुस्लिम MLA
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar