Logo
April 28 2024 01:36 AM

मोहन भागवत की कथनी और करनी में बहुत अंतर- मायावती

Posted at: Jul 5 , 2021 by Dilersamachar 9463

दिलेर समाचार, लखनऊ। नई दिल्‍ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक होने के बयान पर सियासत जारी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कल एक कार्यक्रम में भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक होने की बात किसी के भी गले के नीचे आसानी से नहीं उतरने वाली है. आरएसएस और बीजेपी एंड कंपनी के लोगों तथा इनकी सरकारों की कथनी व करनी में अंतर सभी देख रहे हैं.

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आरएसएस के सहयोग और समर्थन के बिना बीजेपी का अस्तित्व कुछ भी नहीं है. फिर भी आरएसएस अपनी कही गई बातों को बीजेपी और इनकी सरकारों से लागू क्यों नहीं करवा पा रही है?

सूबे की पूर्व सीएम मायावती ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा अधिकांश जातिगत, धार्मिक व राजनीतिक द्वेष की भावना से अभी तक जिन मामलों में जिनकी सं​पत्ति जब्त व ध्वस्त की गई है, उनमें ज्‍यादातर मुस्लिम लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसा मुस्लिम समाज और आम लोगों का मानना है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि बीजेपी चुनावी लाभ के लिए धर्मांतरण को मुद्दा बना रही है. अगर ऐसा कहीं कुछ है तो आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पूरे मुस्लिम समुदाय को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े: कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी, कहा भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED