Logo
May 7 2024 10:55 AM

स्कूटी की कम माइलेज से हुए परेशान तो सगे भाइयों ने लूट ली बाइक

Posted at: Feb 17 , 2022 by Dilersamachar 9273

दिलेर समाचार, नोएडा. दो सगे भाई एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं. साथ में स्कूटी से कंपनी आते और जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्कूटी कम माइलेज दे रही थी. पेट्रोल ज्यादा लग रहा था. डयूटी आने-जाने में खर्चा भी ज्यादा हो रहा था. इससे परेशान होकर एक दिन कंपनी से लौटते हुए दोनों भाइयों ने एक बाइक लूट (Bike Loot) ली. स्कूटी का नंबर बाइक पर लगा लिया. लूट की यह घटना नोएडा (Noida) की है. लेकिन नोएडा पुलिस (Police) दोनों भाइयों से तेज निकली. 250 सीसीटीवी (CCTV) खंगालने के बाद एक जैकेट के आधार पर सगे भाइयों को खोज निकाला.

गौरव जोशी और विनीत जोशी दोनों सगे भाई है. 10 फरवरी को मतदान वाले दिन दोनों भाई डयूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान वीवी गिरि इंस्टीट्यूट के पास एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा हुआ था. दोनों भाइयों ने उसे लाइटर वाली पिस्टल दिखाकर बाइक लूट ली. पुलिस के मुताबिक बाइक के बाद उसी शाम एक मोबाइल भी लूटा. घर आकर स्कूटी की नंबर प्लेट को बाइक की नंबर प्लेट से बदल लिया. उसी बाइक से कंपनी भी आने-जाने लगे.

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-24 में बाइक लूट का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में लग गई. लूट वाली जगह से लेकर आसपास के एरिया में लगे करीब 250 सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाल डाला. सीसीटीवी में ही एक जगह लुटेरे दिखाई दिए. पुलिस ने जो फुटेज को गौर से देखा तो दोनों भाइयों की जैकेट एक जैसी दिखी.

ये भी पढ़े: 14 शादियों के बाद मुश्किल में फंसा शख्स, अब 3 और बीवियां आईं सामने

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED