Logo
April 28 2024 06:57 AM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना कहा, बंगाल में नहीं है लोकतंत्र

Posted at: Dec 25 , 2018 by Dilersamachar 9713

 दिलेर समाचार केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को एक बारफिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने बनर्जी की तुलना उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग-उन से की है. केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे मौके पर आया है, जब ममता बनर्जी सरकार भारतीय जनता पार्टी की बंगाल में प्रस्तावित रथयात्रा का विरोध कर रही है.

ये भी पढ़े: अगर MP-MLA हारे तो जिम्मेदार कौन?- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'देश में पश्चिम बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है, जहां लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग-उन की भूमिका निभा रही हैं. उनकी तरह वह अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले हर शख्स को मरवा देती हैं.'

कलकत्ता हाईकोर्ट के रथयात्रा पर रोक लगाने वाले आदेश के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस याचिका के बाद केंद्रीय मंत्री सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की.

ये भी पढ़े: सरकारी बैंकों को मिलेगी 83,000 करोड़ रुपए पूंजी

केंद्रीय मंत्री सिंह ने साथ ही कहा कि लोकतंत्र में देश के किसी हिस्से में भी कोई रैली आयोजित कर सकता है. उन्होंने कहा, 'कोई भी हमें रोक नहीं सकता. हम सुप्रीम कोर्ट में केस जीतेंगे.'

 

बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपनी रथयात्रा निकालने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पार्टी ने कलकत्ता हाई कोर्ट की खंडपीठ के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसने रथयात्रा निकालने की अनुमति देने वाले एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द कर दिया था. पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टी के महत्वाकांक्षी रोड शो को शुक्रवार को उस वक्त झटका लगा जब कलकत्ता हाईकोर्ट की खंड पीठ ने रोड शो को अनुमति देने वाले एकल पीठ के फैसले को रद्द कर दिया था. इसके बाद पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था, ‘हमने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय किया है. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम अंत तक लडेंगे. तृणमूल कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हमारी रथ यात्रा नहीं हो पाए.'

भाजपा सूत्रों के मुताबिक यात्रा की अनुमति नहीं देने के सरकार के फैसले के खिलाफ पार्टी फिलहाल राज्य के अनेक हिस्सों में रैलियां करेगी. गौरतलब है कि भाजपा की अपील पर सुनवाई के बाद गुरुवार को हाईकोर्ट की एकल पीठ ने रथ यात्रा की इजाजत दे दी थी लेकिन शुक्रवार के आदेश के बाद इस कार्यक्रम पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED