Logo
May 2 2024 08:27 AM

विशाखापत्तनम: फार्मा कंपनी के प्लांट मंा लीक हुई जहरीली गैस, 6 लोगों की मौत

Posted at: May 7 , 2020 by Dilersamachar 9763

दिलेर समाचार, विशाखापत्तनम: गुरुवार सुबह एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने के कारण एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 1000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है.

इस गैस लीक से 3 किमी. का इलाका प्रभावित हुआ है. एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है. जानकारी के अनुसार, विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. इस कारण वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि जब गैस लीक हुई तब लोगों को घबराहट होनी शुरू हुई और सांस लेने में दिक्कत हुई. अभी गैस लीक होने की वजह का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़े: सैफुल्लाह को कमांडर बना सकता है हिज्बुल मुजाहिदीन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED