Logo
May 19 2024 05:53 AM

योगी सरकार का बड़ा फैसला अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे बाजार

Posted at: Jul 12 , 2020 by Dilersamachar 9796

दिलेर समाचार, लखनऊ. लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी. इन दो दिन सभी को अपने यहां सैनिटाइजेशन का काम करना होगा. गौरतलब है कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने टीम-11 के साथ कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इस बात पर सहमती बनी. आज हुई इस बैठक में इस बात को लेकर मंथन हुआ कि अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि हफ्ते में पांच दिन बाजार, शहरी और ग्रामीण हाट व अन्य व्यावसायिक संस्थान खुले रहेंगे. शनिवार व रविवार बंदी रहेगी. इस दौरान आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं जारी रहेंगी.

ये भी पढ़े: फिर घरों में बंद हो सकतें है आप, लग सकता है दोबारा Lockdown

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED