Logo
April 27 2024 02:45 PM

11 या 12 अगस्त- जिस दिन मनाएं रक्षाबंधन

Posted at: Aug 10 , 2022 by Dilersamachar 9470

दिलेर समाचार, इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन (Rakshabandhan) दो दिन मनाया जा रहा है. देश के अधिकतर हिस्सों में 11 अगस्त दिन गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और कुछ स्थानों पर 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ होते ही भद्रा लग जा रही है, जिस वजह से दोपहर तक राखी बांधने का मुहूर्त नहीं है. इस दिन शाम को राखी बांधने का मुहूर्त है. इस वजह से कुछ जगहों पर 12 अगस्त को भद्रा रहित मुहूर्त में सुबह के समय राखी बांधी जाएगी. स्थान के आधार पर सूर्योदय का समय तय होता है और वैसे ही तिथि भी तय होती है. जहां पर सूर्योदय के बाद सावन पूर्णिमा तिथि है, वहां पर 12 अगस्त को राखी बांधी जाएगी. ऐसे में हम आपको 11 अगस्त और 12 अगस्त के रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त (Rakshabandhan Muhurat) के बारे में बता रहे हैं.

काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना उचित है क्योंकि काशी विश्वनाथ ऋषिकेष पंचांग के आधार पर सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त प्रात: 09:34 बजे से लेकर 12 अगस्त प्रात: 05:58 बजे तक है.

12 को सूर्योदय पूर्व पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जा रही है, इसलिए 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा ति​​​​​थि में राखी बांधी जाएगी. 11 तारीख को भद्रा सुबह 09:34 बजे से लेकर शाम 04:26 बजे तक है.

ये भी पढ़े: कोविशील्ड, कोवैक्सीन लेने वाले वयस्कों को अब लगेगी कॉर्बेवैक्स की बूस्टर डोज़

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED