Logo
April 26 2024 09:20 PM

बैंक कर्ज की वृद्धि 11.52 प्रतिशत

Posted at: Apr 26 , 2018 by Dilersamachar 9868

दिलेर समाचार, मुंबई। बैंक कर्ज 13 अप्रैल को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर 11.52 प्रतिशत बढ़कर 84,78,459 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पहले 14 अप्रैल , 2017 को समाप्त समान अवधि में बैंकों का कर्ज 76,01,970 करोड़ रुपये रहा था.

इससे पिछले 30 मार्च , 2018 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 10.32 प्रतिशत बढ़कर 86,50,714 करोड़ रुपये रहा था. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 78,41,466 करोड़ रुपये था. आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन पखवाड़े के अंत में बैंकों में जमा सालाना आधार पर 7.96 प्रतिशत बढ़कर 1,13,77,729 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान पखवाड़े में यह 1,05,38,304 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़े: 'प्रभु' ने बताया H-1 बी वीजा प्रावधान कड़े करने की अमेरिकी योजना को निराशाजनक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED