Logo
April 27 2024 05:14 AM

इनसे गानों की प्रेरणा लेती थी ढिंचैक पूजा

Posted at: Sep 7 , 2017 by Dilersamachar 9859

 दिलेर समाचार, संगीत की दुनिया के आईकॉन माइकल जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अगर वो जिंदा होते तो शायद भारत में अपनी एक फैन से मिलकर रिटायरमेंट की घोषणा कर देते. माइकल जैक्सन की ये फैन कोई छोटी मोटी हस्ती नहीं हैं. इस हस्ती का नाम है ढिंचैक पूजा. हमने इस हफ्ते ढिंचैक पूजा का एक क्यूट सा इंटरव्यू किया, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज साझा किए.

पूर्वी दिल्ली की एक लड़की इन दिनों पश्चिमी दुनिया के उन रैपर्स और गायकों को अपने सुरों से रगड़ रही हैं जो भारत आते हैं, ढेर सारा नखरा दिखाते हैं, लिपसिंक करते हैं और फिर गर्मी से बेहाल होकर बिना कपड़ों के ही लौट जाते हैं.

जस्टिन बीबर, कानये वेस्ट, सेलेना गोमेज, लेडी गागा और रिहाना सरीखे सिंगर्स की सुर सामग्री को इंटरनेट से डाउनलोड करके खुद को कूल बताने वाले लोगों को शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि म्यूजिक की दुनिया में एक अद्भुत 'मेड इन इंडिया' प्रयोग किया जा रहा है.

बस दिक्कत ये है कि ये प्रयोग उस हाइड्रोजन बम को बनाने जैसा है जिससे अमेरिका जैसे देश भी घबराते हैं. बीते रविवार दिल्ली के विश्वास नगर से ढिंचैक पूजा फिल्म सिटी में मौजूद न्यूज 18 हिंदी के ऑफिस की तरफ बढ़ रही थीं और मेरे कानों में टिनिटस ( कानों में सीटी की आवाज) की समस्या

ये भी पढ़े: महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने पहने ऐसे कपड़े की हुआ बड़ा बवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED