Logo
April 27 2024 09:16 AM

रात को आता है ज्यादा टॉयलेट तो ऐसे करें कंट्रोल

Posted at: Sep 4 , 2017 by Dilersamachar 9999

दिलेर समाचार, क्या आपको रात में बार-बार टॉयलेट करने के लिए उठना पड़ रहा है? अगर हां तो सावधान हो जाएं।आपको खाने में नमक की मात्रा कम करने की जरूरत है।नई स्टडी के मुताबिक, इस समस्या को 'नौक्चुरिया' कहते हैं।

जापान की नागासाकी यूनिवर्सिटी में यह स्टडी की गई है।शोधकर्ताओं ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों पर अध्ययन किया गया।जो लोग ज्यादा नमक खाते हैं, उन पर तीन महीने तक निगरानी रखी गई ।जब उन्हें खाने में नमक की मात्रा कम करने को कहा गया तो कुछ दिनों बाद उनकी रात में टॉयलेट करने की आदत काफी कम हो गई।

स्टडी के मुताबिक, 50 की उम्र के बाद ज्यादातर पुरुषों और महिलाओं को इस वजह से नींद खराब करनी पड़ती है, क्योंकि इस उम्र के लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं।

वयस्कों को हर दिन 6 ग्राम नमक खाने की सलाह दी जाती है।यह 2.4 सोडियम के बराबर होना चाहिए।आप जब भी कोई खाने का सामान खरीदें तो पैकेट पर देखलें कि प्रति 100 ग्राम में कितना नमक है।

ये भी पढ़े: आंखों के नीचे के काले घेरों को छूमंतर कर देंगे ये उपाय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED