Logo
April 27 2024 12:27 PM

शादियों के सीजन में सक्रिय होता है यह गैंग, गहने और नकदी पर रहती है नजर

Posted at: Mar 1 , 2023 by Dilersamachar 9292

दिलेर समाचार, बाड़मेर. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले की हांसी नगर की एक ऐसी गैंग का खुलासा किया है जो शादियों के सीजन में बसों में बैठकर बसों में रखे बैग या अटैची से गहने पार कर रफूचक्कर हो जाते थे. दरअसल, मनोहर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी कोलू ने 23 फरवरी को मामला दर्ज करवाया था कि, उसने बस में अपनी अटैची रखी थी और जब गांव पहुंचकर अटैची खोली तो अंदर से नगदी और गहने गायब थे.

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम बनाकर सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. संदिग्ध से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि, वह एक संगठित गैंग के रूप में काम करता है और उनका प्रमुख व्यवसाय भीड़भाड़ वाली बसों में चोरी की वारदात को अंजाम देना है. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर बीता पुत्र करतार सांसी निवासी हांसी जिला हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. जहां से उसे न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता पर फेंके गए अंडे और टमाटर, लेकिन जारी रहा भाषण

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED