Logo
April 27 2024 04:15 AM

गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ मुक़दमे पर तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी से किए ये 'कड़े सवाल'

Posted at: Feb 9 , 2018 by Dilersamachar 9861

दिलेर समाचार, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ पटना के दानपुर थाने में ज़बरन ज़मीन पर क़ब्ज़ा ज़माने का एक मामला दर्ज हुआ. ये प्राथमिकी कोर्ट के आदेश से दर्ज हुई हैं. ये मामला ढाई एकड़ ज़मीन का है, जहां पूर्व सरपंच रामनारायण प्रसाद ने 33 लोगों के खिलाफ पहले एक स्थानीय कोर्ट में शिकायत की. उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों को भी आरोपी बनाया हैं. जब से ये मामला उजागर हुआ है, तेजस्वी यादव ट्वीट कर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी से पूछ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जबरन जमीन कब्ज़ाई है लेकिन बिल में सुशील मोदी छुप गए है।

अरे भाई, कोई ढूँढो ख़ुलासा मियाँ उर्फ़ अफ़वाह मास्टर सुशील मोदी को! ना जाने किस बिल में दुबक गए है। क्या गिरीराज सिंह के मसले पर सुशील मोदी की फर्ज़ी नैतिकता तेल लेने पाकिस्तान गयी है? 

 

तेजश्वी जी के ट्वीट से पहली जानकारी मिली,ऐसा प्रतीत होता है कि इसके आर्किटेक्ट वही है

FIR के मेरिट पर जानकारी के अभाव में कुछ नही कह सकता।
लेकिन कानून का हमेशा सहयोग करूँगा।
तेजस्वी जी अपने पिता जी के कन्विक्शन और उसके बाद डूबती राजद की नैया बचने पर चिंतन करे तो भला होगा।


हालांकि आरोपों पर तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन ट्वीट कर तेजस्वी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई की धमकी दी और तेजस्वी ने तुरंत उसका जवाब दिया.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' का शाहरुख खान ने कुछ ऐसे किया समर्थन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED