Logo
April 27 2024 05:33 PM

गुरुग्राम में कुत्ते को घुमाने पर टोका तो युवक ने गार्ड को पीटा

Posted at: Nov 7 , 2022 by Dilersamachar 9432

दिलेर समाचार, गुरुग्राम. दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के विवाद के चलते मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताज़ा मामला बीते शनिवार गुरुग्राम के सेक्टर 22 पालम विहार का है. जहां एक गार्ड को कुत्ते घुमाने को लेकर टोका-टोकी करना महंगा पड़ गया. कुत्ते को घुमा रहे युवक ने गार्ड पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मारपीट में गार्ड को काफी चोटें आई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सेक्टर 22 D ब्लॉक में मौके पर तैनात गार्ड मोहित की मानें तो पीड़ित गार्ड उपेंद्र को ज्यादा चोट लगी, जिसके चलते वो अभी भी ड्यूटी पर नहीं आया है.

दरअसल, पालम विहार सेक्टर 22 के D ब्लॉक में गार्ड उपेंद्र की ड्यूटी थी. बीते शनिवार को भी पीड़ित उपेंद्र अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत और ईमानदारी से करने में लगा था कि तभी एक युवक कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर आया था. इस पर गार्ड उपेंद्र का कुत्ते घुमाने को लेकर विवाद हो गया. इससे ग़ुस्साये युवक ने उपेंद्र पर डंडे से हमला बोल दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद तो हुई, लेकिन मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को नही की गई है.

बता दें कि कुत्तों को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों ऐसे मामलों में मारपीट का डॉग बाईट के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन बावजूद इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है. दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के काटने और कुत्तों को घुमाने के मामलों को लेकर काफी विवाद हो रहा है.

ये भी पढ़े: सोने में के दाम में आज आया इतना बदलाव, चांदी की चमक भी हुई मंद, जानिए आज के रेट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED