Logo
May 1 2024 02:17 PM

15 माह के बेटे का हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीट रही थी मां, CCTV कैमरे में कैद हो गई हैवानियत

Posted at: Aug 18 , 2020 by Dilersamachar 9548

ओडिशा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुरी जिले में 15 महीने के बेटे और सास की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ ओडिशा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, बेटे और सास को पीटने का वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 

पुरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने आरोपी महिला रोजलिन नायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बेटे की पिटाई के साथ-साथ सास की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज पति की ओर से पेश किए जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पिछले महीने का है, जिसमें महिला बच्चे को मारती-पीटती हुई दिखाई दे रही है। उसने अपनी सास की भी पिटाई की है। हम उसे गिरफ्तार करेंगे। बता दें कि पुरी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

आरोपी महिला के पति चक्रधर नायक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो क्लिप में रोजलिन बेटे के हाथ-पैर बांध कर लात से मारती हुई दिखाई दे रही है। भुवनेश्वर में एक छोटी सी दुकान चलाने वाले नायक ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, उसे ऐसी शिकायत मिली थी कि उसकी पत्नी घर में बूढ़े सास-ससुर की पिटाई करती रहती है।

नायक ने कहा कि मेरी पत्नी मेरे बूढ़े माता-पिता को मारती-पीटती है। वह मेरे बेटे को भी पीटती है। कोई दूसरा रास्ता नहीं तलाशने पर मैंने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए। नायक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। हालांकि, महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति न तो उसकी देखभाल करता है और न ही उसे भोजन मुहैया कराता है।

ये भी पढ़े: BB-14: ये सितारे मार सकते हैं बिग बॉस में एंट्री,कई ने ठुकरा दिया करोड़ो का ऑफर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED