Logo
April 27 2024 04:51 AM

फिसड्डी साबित होती जा रही हैं अदिति राव हैदरी

Posted at: Oct 10 , 2019 by Dilersamachar 9841

सुभाष शिरढोनकर

आमिर खान की पत्नी किरण राव की कजिन अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर, 1986 को हैदराबाद में हुआ था। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अदिति ने ग्रेजुएशन किया है।

मलयालम फिल्म ’प्रजापति’ (2006) और तमिल फिल्म ’श्रीकाराम’ (2007) करने के बाद 2009 में अदिति ने टीवी स्टार सत्यदीप मिश्रा से शादी की। उसी समय उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित, ’देहली 6’ (2009) के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने का अवसर मिला।

अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर स्टॉरर इस फिल्म में अदिति राव हैदरी बेहद संक्षिप्त सहायक अभिनेत्राी के किरदार में थी। फिल्म में उनका काम देखकर उन्हें आगे काम मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।

’ये साली जिंदगी’ (2011) ’रॉक स्टार’ (2011), ’लंदन पैरिस न्यूयार्क’ (2012), ’मर्डर 3’ (2013), ’बॉस’ (2013), ’खूबसूरत’ (2014), ’गुड्डू रंगीला’(2015), ’वजीर’ (2016), ’फितूर’ (2016) और ’द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ (2016) जैसी फिल्मों के द्वारा अदिति ने फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बना ली।

उसूलों पर कायम रहते हुए बिना किसी गॉडफादर के मासूम चेहरे वाली अदिति राव हैदरी ने जिस तरह बॉलीवुड में जगह बनाई है, वह प्रशंसनीय है। संजय लीला भंसाली की ’पद्मावत’ (2018) में अलाउद्दीन खिलजी की बीवी रानी कमलादेवी के किरदार में अदिति राव हैदरी जबर्दस्त रहीं।

4 साल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद अदिति राव हैदरी पति से अलग हो चुकी हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेत्राी हैं लेकिन उन्हें ज्यादातर सपोर्टिंग रोल ही मिलते रहे हैं। अब तक उनकी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं हो सका है जबकि

वह एक बेहद लंबी पारी खेलने के मूड में हैं।

अदिति राव हैदरी ने हमेशा फिल्मों की संख्या बढ़ाने के बजाए उत्कृष्ट और गुणवत्ता वाली फिल्में करने को महत्त्व दिया। लेकिन बदकिस्मती से आजकल उनके पास ज्यादा काम नहीं है, और वह फिसड्डी साबित होती जा रही हैं। 

ये भी पढ़े: अच्छा लक्षण है गाडि़यों की मांग में गिरावट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED