Logo
April 26 2024 05:32 PM

तुर्की में हिरासत में लिये गये अमेरिकी पादरी जल्द किये जा सकते हैं रिहा

Posted at: Oct 12 , 2018 by Dilersamachar 9918

दिलेर समाचार, तुर्की में दो साल तक हिरासत में रखे गये एक अमेरिकी पादरी को जल्द ही रिहा किया जा सकता है। एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा कराने के प्रयासों में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि नार्थ कैरोलिना के 50 वर्षीय पादरी को शुक्रवार को अदालत में अगली पेशी के बाद रिहा किया जा सकता है। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी रिहाई को लेकर किसी समझौते को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी रिहाई की मांग की थी और पादरी के मामले ने पहले से ही तनावग्रस्त दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर दिया था। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पादरी ब्रूनसन और उनकी पत्नी अमेरिका लौटेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करना तुर्की के लिए सही बात है। मानवीय आधार पर तुर्की को यह करना चाहिए। जुलाई 2016 में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन का तख्तापलट करने का प्रयास विफल होने के बाद तुर्की में हजारों लोगों के साथ ब्रूनसन को भी हिरासत में लिया गया था। उन पर तुर्की में अस्थिरता पैदा करने के लिए कुर्द को ईसाई धर्म में बदलने के लिए काम करने का आरोप है।

ये भी पढ़े: उन्होंने कहा कि ऐसा करना तुर्की के लिए सही बात है। मानवीय आधार पर तुर्की को यह करना चाहिए।

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED