Logo
April 29 2024 11:32 AM

Coronavirus In India: देश में कोरोना के बढ़े मामले, 24 घंटे में 44,643 नए केस

Posted at: Aug 6 , 2021 by Dilersamachar 9815

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों का बढ़ना जारी है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के नए मामलों में यह बढ़ोत्तरी कम है लेकिन चिंता बढ़ाने वाली है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवाल कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 44,643 नए मामले पाए गए हैं और 464 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 41,096 लोग डिस्चार्ज किए गए. बताया गया कि देश में फिलहाल 4,14,159 एक्टिव केस, 3,10,15, 844 लोग डिस्चार्ज और 4,26,754 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 3083 एक्टिव केस बढ़े. मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार तक देश में कोरोना के कुल पुष्ट 3,18,56,757 मामले थे. वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब  तक 49,53,27,595 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 57,97,80 लोगों का टीकाकरण गुरुवार को हुआ.

मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के 27,26,494 लाभान्वितों को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,81,823 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

बताया गया कि कि टीकाकरण के तीसरे चरण की देशव्यापी शुरूआत के बाद से कुल मिला कर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 16,92,68,754 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,07,72,537 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश — में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में एक एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है. उधर ICMR ने जानकारी दी कि देश में अब तक 47, 65,33,650 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 16,40, 287 सैंपल्स की जांच गुरुवार को हुई.

ये भी पढ़े: स्वामी उमेशानन्द ने साइन बोर्ड से बाबर रोड को काटकर चिपकाया 5 अगस्त रोड का पोस्टर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED