Logo
May 18 2024 04:13 PM

Covid19 India : देश में 70 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

Posted at: May 12 , 2020 by Dilersamachar 9706

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 70,756 मामले हो गए हैं. मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक 2293 मौत हो चुकी है. वहीं कुल 46,008 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) ने जानकारी दी कि अब तक 22,454 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल कोरोना मामलों में 111 मामले विदेश के हैं. बताया गया कि मंगलवार को देश में कोरोना से 31 फीसदी लोग रिकवर हो चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार एक दिन में 3604 नये मामले सामने आए. वहीं 1538 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2018, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 65, बिहार 747, चंडीगढ़ 174, छत्तीसगढ़ 59, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 7233, गोवा 7, गुजरात 8541, हरियाणा 730, जम्मू-कश्मीर 879, झारखंड 160, कर्नाटक 862, केरल 519, लद्दाख 42, मध्य प्रदेश 3785, महाराष्ट्र में 23401, मणिपुर 2, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 414, पुड्डुचेरी 12, पंजाब 1877, राजस्थान 3988, तमिलनाडु 8002, उत्तराखंड 68, उत्तर प्रदेश 3573 और पश्चिम बंगाल में 2063,त्रिपुरा152, तेलंगाना  1275और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़े: आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED