Logo
May 6 2024 12:04 PM

कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं गोवा के पूर्व सीएम

Posted at: Sep 27 , 2021 by Dilersamachar 9802

दिलेर समाचार, कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जीत हासिल करने के बाद बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव (Goa Elections 2022) में भी जोर लगाने में जुट गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी. अब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे और टीएमसी के राष्‍ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा है कि जल्‍द ही टीएमसी गोवा में भी दिखेगी. वहीं डेरेक ओ ब्रायन और प्रसून बनर्जी पहले से ही गोवा में डेरा डाले हैं.

गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इन सबके बीच एक चर्चा जोरों पर है कि राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री लुईजिन्हो फलेरो जल्‍द टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता आज सार्वजनिक रूप से इस संबंध में कुछ महत्‍वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं. वह सोमवार को कांग्रेस छोड़ने की ऐलान कर सकते हैं. कांग्रेस के लिए मुश्किल की बात यह भी है कि इसी हफ्ते गोवा के लिए जारी की गई चुनावी कमिटियों में फेलेरो को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया था

उनका कहना है, ‘मैं अभी गहन सोच-विचार में हूं. मैं हर एक चीज पढ़ रहा हूं. मैं एक बात आपसे कहना चाहता हूं कि गोवा की जनता परेशान है. ऐसे में किसी को आगे आना होगा. फलेरो ने रविवार को कहा, ‘मैं उचित समय पर टिप्‍पणी करूंगा.’

ये भी पढ़े: चहल को मौका न मिलने पर सहवाग ने की सेलेक्टर्स से वजह बताने की मांग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED