Logo
May 6 2024 04:23 AM

हवा की गति बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

Posted at: Oct 13 , 2018 by Dilersamachar 9896

दिलेर समाचार, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों तक वायु की ‘खराब’ गुणवत्ता दर्ज किए जाने के बाद इसमें शुक्रवार को सुधार देखने को मिला।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने से वायु की गति बढ़ गई है, जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार आया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 154 रहा, जो ‘सामान्य’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली से लगे गाजियाबाद और नोएडा में भी वायु की गुणवत्ता सामान्य दर्ज की गई, जो क्रमश: 122 और 132 रही। ।दिल्ली का एक्यूआई गुरूवार को 210 रहा। ।

गौरतलब है कि 0- 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 - 100 को संतोषजनक, 101 - 200 को सामान्य, 201 - 300 को खराब, 301 - 400 को बहुत खराब और 401- 500 को नाजुक माना जाता है। ।सीपीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु की गति बढ़ने के चलते अगले कुछ दिनों में वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा। ।उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के चलते वायु की गति बढ़ गई है। ।

ये भी पढ़े: इन जातक वाले राशियों की खुलेगी किस्मत, नौकरी के मिलेंगे ऑफर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED