Logo
May 5 2024 06:24 PM

मेटा के शेयर औंधे मुंह गिरे, ज़करबर्ग की संपत्ति $31 अरब घटी

Posted at: Feb 4 , 2022 by Dilersamachar 9278

दिलेर समाचार,  नई दिल्‍ली. फेसबुक (Facebook) के यूजर्स में गिरावट का झटका मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग (Mark zuckerberg) को भी जोर से ही लगा है. मेटा (Meta) के शेयरों में आई करीब 25 फीसदी की गिरावट के कारण एक दिन में ही मार्क ज़करबर्ग की संपत्ति $31 अरब घट गई है. इसी के साथ ज़करबर्ग दुनिया के टॉप 10 धनी लोगों की सूची (World’s Richest Person) से भी बाहर हो गये हैं. वर्ष 2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ज़करबर्ग धनकुबेरों की टॉप 10 में नहीं हैं.  मेटा के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविट्ज़ (Dustin Moskovitz) की संपत्ति भी मेटा के शेयरों की कीमत में कमी होने से करीब 3 बिलियन डॉलर कम होकर 21.2 बिलियन डॉलर रह गई. डस्टिन दुनियां के 79वें सबसे धनी व्‍यक्ति हैं.

फिलहाल उनकी संपत्ति $92 अरब है जो बुधवार को बाज़ार बंद होने पर $120.6 अरब थी. शेयरों की कीमतों में गिरावट के कारण किसी व्‍यक्ति की संपत्ति में भारी कमी आने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले टेस्‍ला (Tesla) के एलन मस्‍क (Elon Musk) नवंबर में शेयरों के औंधे मुंह गिरने के कारण एक दिन में ही 35 बिलियन डॉलर खो चुके हैं. टेस्‍ला के शेयरों में गिरावट की वजह खुद मस्‍क ही थे. उन्‍होंने एक ट्विटर पोल के जरिये लोगों से पूछा था की, क्‍या उन्‍हें टेस्‍ला में से 10 फीसदी हिस्‍सा बेच देना चाहिये. इस पोल के बाद टेस्‍ला के शेयर औंधे मुंह गिरे.

ये भी पढ़े: पुणे में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED