Logo
March 19 2024 08:10 AM

अब 2 और बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें

Posted at: Sep 27 , 2022 by Dilersamachar 9271

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक (IDFC First Bank) और बंधन बैंक ने अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में वृद्धि कर दी है. आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देने का फैसला किया है. इसी तरह बंधन बैंक (Bandhan Bank FD Rate) ने भी 2 करोड़ और इससे अधिक राशि की एफडी पर अब ज्‍यादा ब्‍याज देने का फैसला किया है. बैंक अब एफडी पर 7.80 फीसदी तक ब्‍याज दे रहा है. नई ब्‍याज दरें 26 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार,आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक 366 दिनों से 731 दिनों की परिपक्वता अवधि वाली 2 करोड़ से 25 करोड़ तक की एफडी पर 7.10% ब्‍याज देगा. इसी तरह 732 दिनों से लेकर 10 साल तक में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी की वार्षिक दर से ब्‍याज देगा. बैंक ने 271 दिनों से 365 दिनों तक परिपक्व होने वाली FD पर 6.85% की दर से ब्‍याज देने का फैसला किया है, जबकि 181 दिनों से 270 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 6.45% ब्‍याज मिलेगा.

ये भी पढ़े: गृह मंत्रालय की श‍िकायत के बाद PFI पर ट्विटर इंड‍िया ने रोक लगाई

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED