Logo
April 28 2024 05:10 PM

भारत में लांच हुआ ओप्पो एफ7

Posted at: May 8 , 2018 by Dilersamachar 10076

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में एफ7 'क्रिकेट लिमिटेड एडिशन' स्मार्टफोन 21,990 रुपये में लांच किया. यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और चुने हुए ओप्पो एक्सक्लूसिव शोरूम्स में 'डायमंड ब्लैक' रंग में उपलब्ध होगा. ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने एक बयान में कहा, "एफ7 'क्रिकेट लिमिटेड एडिशन' के साथ हमें उम्मीद है कि ग्राहक इस फोन को हाथोंहाथ लेंगे."

यह एक ड्यूअल सिम फोन है जो 6.23 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन, 16 मेगापिक्सल के पिछला कैमरा, 25 मेगापिक्सल का अगला कैमरा, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है.

यह फोन 64 बिट मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा-कोर चिपसेट से संचालित होता है. यह ओप्पो के कस्टम 'कलर ओएस 5.0' पर चलता है, जो एंड्रायड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

ये भी पढ़े: तूफान का होगा मेट्रो पर असर, अगर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा तो रोक दी जाएंगी दिल्ली मेट्रो

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED