Logo
May 3 2024 02:51 AM

जिस शहर में भुखमरी से पीड़ित है लोग, उस देश के नेता 56 भोगों के हैं भूखे

Posted at: Sep 10 , 2017 by Dilersamachar 10649
दिलेर समाचार , एक समय था जब लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेता जनता के लिए उपवास रखा करते थे| रेडियो और टेलीविज़न से सूचना दी जाती थी की आज प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश में अन्न की कमी के कारण उपवास रख रहे हैं|

ये भी पढ़े: रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बोले मुखतार, कही ये अजीबो- गरीब बात

जनता का भी उनमें इतना विश्वास था कि बढ़ी संख्या में जनता भी उनके इस उपवास का हिस्सा बनती थी लेकिन अब राजनीति और राजनेता विपरीत हो चुके हैं| वो उपवास रखने के बजाए गरीब जनता के सामने खाने की नुमाइश करते हैं|

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की 56 भोग वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़े: एक छोटा सा तिल बदल सकता है आपका आने वाला कल

इस तरह की चीज़े देखकर मैं सोचता हूँ की क्या इस देश में सारी समस्याएँ हल हो चुकी हैं? या फिर इस देश की जनता एक चलती फिरती लाश बन चुकी है|क्यों जनता ये नहीं पूछती जिस राज्य में वर्ल्ड बैंक के मुताबिक 70% जनता गरीबी रेखा के नीचे आती है, जिस राज्य के 34% बच्चों का वज़न उम्र से कम है, जहाँ देश के सबसे ज़्यादा कुपोषण से पीड़ित लोग रहते है क्या वहां के उपमुख्यमंत्री इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालनी चाहिए?

अच्छा भोजन करना कोई अपराध नहीं है लेकिन सवाल ये है कि जिस राज्य में खाने की कमी के कारण बड़ी तादाद में जनता मर रही हो उस राज्य के उपमुख्यमंत्री का खुलेआम इस तरह खाने की नुमाइश करना किस तरह की राजनीतिक संस्कृति है?

भाजपा के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी ये बात कहने का कोई मौका नहीं जाने देते की वो गरीबी से होकर यहाँ तक पहुंचे हैं और ये दावा करते हैं कि ये गरीबों की सरकार है लेकिन दूसरी तरफ उसी पार्टी के नेता का इतराते हुए 56 भोगों के साथ फोटो सामने आता है|

क्या ये वही देश है जहाँ एक कॉलेज की कैंटीन में खाने के दाम बढ़ने के कारण विरोध प्रदर्शन हुआ और उसने जेपी जैसे बड़े आन्दोलन को जन्म दिया? लेकिन आज एक नेता की ऐसी हरकतों पर भी जनता खामोश है|

ये तस्वीर राजनीती की बेशर्मी को तो बताती ही है साथ ही हमें जनता के दुःख दर्द से कोई वास्ता ना रखने वाले असंवेदनशील हो चुके नेता को भी दिखाती है| ये तस्वीर दिखाती है कि जब आप लोग घंटों धूप में खड़े होकर जिन नेताओं की रैली का हिस्सा बनते है, वो वहाँ मंच पर कूलर की हवा में आपकी गरीबी को ख़त्म करने का वादा कर इस तरह 56 भोगों का आनंद लेते हैं और बेशर्मी के साथ तस्वीर भी खिचवाते है और उससे ज़्यादा बेशर्मी के साथ इनके समर्थक वो तस्वीरे सोशल मीडिया पर डालते हैं|

ये तस्वीर एक सन्देश है जो आपसे कह रही है कि संभल जाओं नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हर राज्य में नेता 56 भोगों के साथ ऐसी ही तस्वीरें खिचवाएगें और खाने के लिए तड़पती जनता को देश और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर भूखा रखवाएगें|

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED