Logo
April 28 2024 06:28 AM

दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग होंगे परेशान

Posted at: Sep 20 , 2023 by Dilersamachar 9396

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली: पूरे देश में कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही थी. लेकिन अब इस पर ब्रेक लग गया है और बारिश कमजोर पड़ गई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इसका असर दिखने लगा है. हालांकि पिछले 2 दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए थे और कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही थी. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 21 सितंबर से बारिश पर ब्रेक लग सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो अब बुधवार के बाद अगले 5-6 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान नमी भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की विदाई तक पूरी राजधानी में नमी भरी हवाओं का दौर जारी रहेगा. हालांकि 21 सितंबर से बादलों का डेरा तो रहेगा, लेकिन बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर का मौसम शुष्क था. अब बुधवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने एक से दो जगहों पर दोपहर बाद बूंदाबांदी की संभावना जताई है. लेकिन लोग नमी भरी गर्मी से परेशान रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. हालांकि इसके बाद मौसम एक बार फिर पलटी मार सकता है.

वहीं स्काईमेट ने इस हफ्ते बचे हुए दिनों में कभी कभार एक दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इस वीकेंड तक ऐसी संभावना बनी रहेगी. क्याोंकि मॉनसून टर्फ अभी दिल्ली के साउथ में है. इसी के कारण राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना बरकरार है. मालूम हो कि दिल्ली में शनिवार को तेज बारिश हुई थी. उसके बाद से दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है.

ये भी पढ़े: अजरबैजान और आर्मेनिया में फिर छिड़ी जंग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED