दिलेर समाचार, नई दिल्ली. शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के राजघाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनको श्रद्धांजलि दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर एक ट्वीट करके कहा कि ‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गंभीर विचारों को याद करता हूं. मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं. उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और वे विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे.’
ये भी पढ़े: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar