Logo
May 6 2024 03:19 PM

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए सख्त हुई सरकार, बाजार, मेट्रो और धार्मिक स्थलों को बताया 'सुपर स्प्रेडर'

Posted at: Mar 24 , 2021 by Dilersamachar 9589

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी आदेश में इन स्थानों को 'सुपर स्प्रेडर' एरिया बताया गया है.

दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि बीते 15 दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

सभी डीएम करेंगे मॉनिटरिंग

इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सभी डीएम इसकी पर्सनली मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ सभी सुपर स्प्रेडर एरिया में कोविड गाइडलाइंस और SOP के पालन को लेकर सख्‍ती बरती जाए. इसके साथ ही कम सीरो सर्विलेंस वाले इलाकों पर ज्यादा ध्यान देने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का फैलाव मापने के लिए अब तक चार सीरो सर्वे हो चुके हैं. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने एहतियात के तौर पर दिल्ली में सार्वजनिक स्‍थलों पर होली खेलने, शब ए बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी थी.

 

ये भी पढ़े: जस्टिस एनवी रमन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED