Logo
April 28 2024 01:45 PM

शिवराज सिंह चौहान ने 'X' पर बदला बायो, लिखा, 'भाई और मामा'

Posted at: Dec 14 , 2023 by Dilersamachar 9562

दिलेर समाचार, भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, ‘भाई और मामा.’ इससे पहले उनके सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री लिखा रहता था. शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री युवाओं के बीच मामा और महिलाओं के बीच भाई के तौर पर लोकप्रिय रहे हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव के सीएम पद की शपथ के लिए जा रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले को उनके समर्थकों बीच में ही रोक लिया. इस दौरान महिलाओं ने ‘मामा-मामा’ के नारे भी लगाए. गौरतलब है कि डॉ. मोहन यादव के सीएम बन जाने के बाद शिवराज ने मीडिया से भी चर्चा की थी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. बीजेपी एक मिशन है. इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करूंगा. मैं कोई फैसला नहीं लेता पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा. मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मेरा ऐसा मानना है अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा. केंद्र का आभार जिसने मुझे जनता की सेवा का मौका दिया. प्रदेश संगठन का भी धन्यवाद जिसने कदम से कदम मिलाकर काम किया. जनता ने भी भरपूर साथ दिया. पूर्व सीएम ने सरकारी मशीनरी और अफसरों के लिए कहा प्रशासनिक मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने कई योजनाएं बनायीं और पारदर्शिता से वह योजनाएं चलाईं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा था कि मेरे मन में आज संतोष का भाव है. मध्य प्रदेश में 2003 में उमा नेतृत्व में सरकार बनी थी. उसी सरकार को मैंने आगे चलाया. 2008, 2013 में जानता ने फिर आशीर्वाद दिया. इससे हमारी सरकार बनी. 2018 में भी हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा था सीट जरूर कम थीं. 2023 में जनता के आशीर्वाद से फिर सरकार बनी इस बात का मेरे मन में संतोष है, आज मैं यहां से विदा ले रहा हूं. हमने बेहतर सड़कें, बिजली व्यवस्था, कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास किया. मेट्रो ट्रेन तक सफर तय किया. मेडिकल कॉलेज और सीएम राइज स्कूल बनाए. पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास किया. इसलिए मुझे लगता है कि हम फिर से जनता के भरोसे पर खरा उतर पाए.

ये भी पढ़े: बवाना : पिता पर था 10,000 रुपए चोरी का शक तो महिला ने 2 साल के भांजे को पानी की टंकी में डुबोया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED